IPL: SRH की जीत में राशिद बने हीरो, दिल्ली कैपिटल्स की शर्मनाक हार
आम मत | दुबई
IPL में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की टीम राशिद खान की फिरकी में ऐसी फंसी की अंत तक नहीं निकल पाई। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी SRH की टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर (66) और रिद्धीमान साहा (87) के बेहतरीन अर्धशतकों और मनीष पांडे के 44 रनों की बदौलत 2 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 219 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। स्टार बल्लेबाज शिखर धवन पारी की तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद आए मार्कस स्टॉइनिस भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए हेत्मेयर और रहाणे ने 40 रन जोड़े।
इस जोड़ी के दोनों बल्लेबाजों को एक रन के अंतराल पर आउट किया। कप्तान श्रेयस अय्यर भी ज्यादा नहीं चले और 7 रन बनाकर विजयशंकर का शिकार बने। दिल्ली के 7 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। हैदराबाद के राशिद खान ने 7 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
संदीप शर्मा और टी. नटराजन को 2-2 सफलता मिली। दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक आया है। वहीं, इस जीत के साथ हैदराबाद छठे स्थान पर आ गया है।