खेल

IPL: मुंबई इंडियंस और RCB के मैच में जानिए कौन है कितने पानी, स्ट्रेंथ तो क्या है कमजोरी

आम मत | नई दिल्ली

क्रिकेट का उत्सव यानी IPL कुछ ही देर में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच मैच से शुरू हो जाएगा। इस मैच में एक ओर गत विजेता मुंबई इंडियंस के धुरंधर विराट टीम से भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। दोनों ही टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। कोरोना काल में बायो बबल में होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होगा। रोहित के धाकड़ मैच जीतकर IPL की शुरुआत करने की कोशिश में रहेंगे तो वहीं, विराट सेना भी ऐसा ही कुछ करने का भरसक प्रयास करेगी। तो आम मत ने इस मैच से पहले एक दोनों टीमों के संभावितों की सूची बनाई है। साथ ही इन दोनों टीमों के प्लस माइनस पॉइंट भी बताने की कोशिश की है।

IPL: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा – बैट्समैन
  • क्रिस लिन – बैट्समैन
  • क्विंटन डी कॉक – विकेटकीपर बैट्समैन
  • सौरभ तिवारी – बैट्समैन
  • सूर्यकुमार यादव – बैट्समैन
  • केरोन पोलार्ड – बैट्समैन एंड मिडियम पेसर
  • हार्दिक पांड्या – बैट्समैन एंड मिडियम पेसर
  • क्रुणाल पांड्या – बैट्समैन एंड स्पिनर
  • पीयूष चावला – स्पिनर
  • नाथन कुल्टर नाइल – मिडियम पेसर
  • जसप्रीत बुमराह – मिडियम पेसर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन

  • विराट कोहली – बैट्समैन
  • एबी डिविलियर्स – विकेटकीपर बैट्समैन
  • देवदत्त पदिक्कल – बैट्समैन
  • ग्लेन मैक्सवेल- ऑलराउंडर
  • रजत पाटीदार – बैट्समैन
  • वॉशिंगटन सुंदर – स्पिनर एंड बैट्समैन
  • एडम जंपा – स्पिनर
  • युजवेंद्र चहल – स्पिनर
  • नवदीप सैनी – मिडियम पेसर
  • मोहम्मद सिराज- मिडियम पेसर
  • कैन रिचर्डसन- मिडियम पेसर

मैच जीतने का प्रतिशत

  • मुंबई इंडियंस (MI) – 58 प्रतिशत
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) – 42 प्रतिशत
IPL के वर्ष 2013 से मुंबई इंडियंस कोई भी उद्घाटन मैच नहीं जीती है। वे अपने इस इतिहास को इस मैच में नहीं दोहराना चाहेंगे।

किस टीम की क्या है स्ट्रेंथ

मुंबई इंडियंस

IPL: कप्तान रोहित शर्मा फिट और फॉर्म में। हार्दिक और क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में जीत दिला चुके हैं और फॉर्म भी दर्शा चुके हैं। बुमराह ब्रेक के बाद पूरी तरह फ्रेश होकर अब मैच खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर फॉर्म और तेवर दोनों दर्शा दिए थे। पोलार्ड लंबे शॉट्स और मैच का पासा पलटने के लिए ही जाने जाते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

IPL: कप्तान विराट कोहली फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम टी20 में ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। एबी डिविलियर्स यानी मिस्टर 360 हमेशा ही फॉर्म में होते हैं। वे कब क्या कर जाएं इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। ग्लेन मैक्सवेल के टीम से जुड़ने से मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है। वे बॉलिंग भी अच्छी डाल लेते हैं। देवदत्त पल्लिकल शानदार बैट्समैन हैं, जिन्होंने पिछले आईपीएल में भी अच्छी छाप छोड़ी थी। वॉशिंगटन सुंदर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। एडम जंपा शानदार स्पिनर हैं, जो अपनी फिरकी से किसी भी बल्लेबाज की बखिया उधेड़ने का माद्दा रखते हैं।

दोनों टीमों की क्या है कमजोरी

मुंबई इंडियंस

कप्तान रोहित और केरोन पोलार्ड लंबे शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं। ओपनिंग जोड़ी ऐसी नहीं जिस पर लंबी पारी का भरोसा किया जा सके। क्विंटन डी कॉक भले ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उनकी फॉर्म को लेकर संशय बना ही रहता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

मैक्सवेल के टीम में आने से मिडिल ऑर्डर भले ही मजबूत हो गया है, लेकिन टीम की गेंदबाजी अभी भी कप्तान कोहली के लिए चिंता का सबब बनी हुई होगी।

और पढ़ें