आम मत | नई दिल्ली
IPL में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराते हुए लीग की शुरुआत की। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। अवेश खान ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस (0) को पगबाधा आउट कर CSK को 7 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। इसी स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ भी चलते बने। उन्हें क्रिस वोक्स ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया।
IPL: हालांकि मोइन अली (36) और सुरेश रैना (54) ने पारी को संभालते हुए 53 रन की पार्टनरशिप की। रैना ने अंबाती रायुडु के साथ भी अर्धशतकीय (63) साझेदारी कर CSK को भंवर से उबारा। इसके बाद CSK के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल में गिरते चले गए। रविंद्र जडेजा और सैम कुरन ने 51 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 188 रन पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम पहले ओवर से ही CSK पर हावी दिखी। शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़कर जीत की नींव रख दी।
IPL: 8 बॉल शेष रहते जीती दिल्ली
शॉ के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी धवन का भरपूर साथ दिया। धवन 167 रन के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। आउट होने से पहले वे दिल्ली कैपिटल्स को जीत के किनारे तक पहुंचा चुके थे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने तेजी के साथ रन बनाए, हालांकि वे जीत से एक कदम दूर 186 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। जीत के लिए जरूरी 3 रन को कप्तान पंत ने शार्दुल की अगली ही गेंद पर चौका मारकर पूरा कर दिया। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।
IPL में आज का मैच
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- शाम 7.30 बजे
संभावित प्लेइंग 11
SRH
- डेविड वॉर्नर – बल्लेबाज
- जेसन रॉय – बल्लेबाज
- मनीष पांडे – बल्लेबाज
- केन विलियम्सन- बल्लेबाज
- जेसन होल्डर- ऑलराउंडर
- जॉनी बेयरस्तो – विकेटकीपर बल्लेबाज
- केदार जाधव – ऑलराउंडर
- विजय शंकर – ऑलराउंडर
- राशिद खान – स्पिनर
- भुवनेश्वर कुमार – मीडियम पेसर
- टी. नटराजन – मीडियम पेसर
KKR
- इयोन मॉर्गन – बल्लेबाज
- गुरकीरत सिंह – बल्लेबाज
- शुभमन गिल – बल्लेबाज
- करुण नायर – बल्लेबाज
- दिनेश कार्तिक – विकेटकीपर बल्लेबाज
- शिवम मावी – ऑल राउंडर
- सुनील नरेन – ऑल राउंडर
- आंद्रे रसेल – ऑलराउंडर
- हरभजन सिंह – स्पिनर
- लॉकी फर्ग्यूसन – मीडियम पेसर
- कमलेश नागरकोटी- मीडियम पेसर