आम मत | दुबई
आईपीएल में रविवार को दो मैच हुए। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 विकेट से जीता। वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से था। KKR ने राजस्थान को हर फील्ड में मात देते हुए मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। हालांकि, मैच की दूसरी ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने नीतीश राणा को आउट कर कप्तान के निर्णय को सही साबित करने का प्रयास किया।
दूसरे विकेट के लिए राजस्थान को 72 रन का लंबा इंतजार करना पड़ा। शुभमन गिल (36) और राहुल त्रिपाठी (39) ने अच्छी पारी खेली। गिल के बाद आए सुनील नरेन बिना खाता खोले वापस लौट लिए। 99 रन पर आधी टीम के वापस लौट जाने के बाद कोलकाता बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन ने मोर्चा संभालते हुए राजस्थान के गेंदबाजों को जमकर पीटा। मॉर्गन ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।
मॉर्गन ने आंद्रे रसैल और पैट कमिंस के साथ उपयोगी पार्टनरशिप करते हुए टीम का स्कोर 7 विकेट पर 191 पहुंचाया। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा 19 रन के कुल योग पर आउट हो गए। उथप्पा के आउट होने के कुछ देर बाद ही बेन स्टोक्स भी चलते बने।
राजस्थान की आधी टीम 5 ओवर में 37 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। राजस्थान की पारी की कमर तोड़ने में पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। कमिंस ने स्टोक्स, स्मिथ, उथप्पा जैसे अहम विकेट के साथ कुल 4 विकेट लिए। जोस बटलर (35) ने राहुल तेवतिया (31) के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम बहुत ज्यादा दबाव में आ चुकी थी। राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी।
कोलकाता की प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें अब भी बरकरार
इस जीत के साथ जहां कोलकाता के प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। वहीं, राजस्थान इस हार के साथ 8 पायदान पर पहुंच कर लीग से बाहर हो गया। लीग से बाहर होने वाली टीमों में चेन्नई और पंजाब के बाद राजस्थान तीसरी टीम है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो प्ले ऑफ में हैदराबाद अपना स्थान पक्का कर लेगी। फिलहाल मुंबई ही प्ले ऑफ का टिकट कटा पाई है।
दिल्ली, बेंगलुरु और केकेआर के 14-14 अंक है। औसत के कारण बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। केकेआर अपने सभी 14 मैच खेल चुकी है। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु की एक नवंबर को भिड़ंत होगी। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे प्ले ऑफ में जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम की चिंता बढ़ जाएगी, फिर उसे मुंबई और हैदराबाद के 3 नवंबर को होने वाले मैच के परिणाम की प्रतिक्षा करनी पड़ेगी।