आम मत | नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालिफायर, प्ले ऑफ और फाइनल मैच की डेट की घोषणा कर दी। पहला क्वालिफायर मैच और फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दोनों प्ले ऑफ मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे।
बोर्ड की ओर से जारी किए शेड्यूल के मुताबिक, टीम 1 और टीम 2 के बीच दुबई में पहला क्वालिफायर 5 नवंबर को खेला जाएगा। 6 नवंबर को टीम 3 और टीम 4 में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 8 नवंबर को एलिमिनेटर विजेता और क्वालिफायर वन हारने वाली टीम के बीच क्वालिफायर 2 का मैच खेला जाएगा।
10 नवंबर को सीजन का फाइनल मैच दुबई में ही खेला जाएगा। इस मैच में क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 विजेता टीमों में फाइनल मुकाबला होगा। आईपीएल के साथ ही, महिला टी20 चैलेंज प्रतियोगिता भी होगी। यह मैच शारजाह में 4-9 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके लिए महिला खिलाड़ी दुबई पहुंच चुकी हैं और फिलहाल क्वारंटाइन हैं।