खेल

7 भाषाओं में होगी IPL 2021 के मैचों की कॉमेंट्री, 100 कॉमेंटेटर संभालेंगे मोर्चा

आम मत | नई दिल्ली

IPL 2021 का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस बार के IPL में कॉमेंट्री एक या दो भाषाओं में नहीं बल्कि 7 भाषाओं में की जाएगी। IPL 2021 की कॉमेंट्री हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी में भी होगी। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों के अलावा, डिज्नी हॉटस्टार पर भी होगा। ऐसे में स्थानीय दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसका जिम्मा 100 कॉमेंटेटर के कंधों पर होगा।

ये धुरंधर संभालेंगे IPL 2021 मैचों की कॉमेंट्री की बागडोर

इन कॉमेंटेटरों में सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, केविन पीटरसन, निखिल चोपड़ा, गौतम गंभीर, अजित अगरकर, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, आर पी सिंह और दीप दासगुप्ता शामिल हैं। गंभीर ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में हिंदी कॉमेंट्री की लोकप्रियता बढ़ी है और मैं फिर से हिंदी कॉमेंट्री टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं।’ आकाश चोपड़ा, सुनील गावस्कर, निखिल चोपड़ा, गौतम गंभीर, इरफान पठान, आरपी सिंह सहित कई दिग्गज हिंदी में कॉमेंट्री करते दिखाई पड़ेंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button