आम मत | दुबई
IPL 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। सुपर ओवर तक खिंचे इस मैच में RCB ने मुंबई को हरा दिया। सुपर ओवर में पहले खेलते हुए मुंबई ने एक विकेट पर 7 रन बनाए। इसके जबाव में आरसीबी ने 11 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले, 202 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 78 रन पर 4 अहम विकेट गंवा दिए।
कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार ज्यादा रनों का सहयोग नहीं कर सके। वहीं, ईशान किशन ने दूसरा छोर संभाले रखा। हार्दिक के बाद क्रीज पर आए किरोन पोलार्ड ने ईशान का बखूबी साथ दिया। पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 60 रन बना डाले। साथ ही, ईशान ने भी धुंआधार बैटिंग करते हुए 58 गेंदों पर 99 रन बनाए। वे 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लंबा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए। अंतिम गेंद पर पोलार्ड ने चौका मारकर टीम का स्कोर बराबर कर दिया।
कप्तान कोहली फिर हुए फेल
इससे पहले, कप्तान कोहली को छोड़कर RCB के हर बल्लेबाज ने मुंबई के गेंदबाजों खूब धुनाई की। देवदत्त पदिक्कल, एरोन फिंच और एबी डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाए। वहीं, शिवम दुबे ने भी 10 गेंदों मे 27 रन ठोकते हुए स्कोर दो सौ के पार पहुंचाने में मदद की। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट की सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।