खेलप्रमुख खबरें

IPL: विराट सेना के आगे धोनी के धुरंधर फेल, RCB ने CSK को 32 रन से हराया

आम मत | दुबई

IPL में शनिवार को दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। RCB ने CSK को पटखनी देते हुए मैच 37 रन से जीत लिया। पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली (90) के नाबाद अर्धशतक की मदद से बेंगलुरू ने चेन्नई के सामने 170 रन का लक्ष्य दिया।

चेन्नई की ओपनिंग अच्छी नहीं रही। उसके दोनों ओपनर 25 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। अंबाती रायुडू ने नारायन जगदीशन के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। 89 रन के कुल योग पर जगदीशन के रन आउट होने के बाद धोनी और फिर सैम करन भी जल्दी ही आउट हो गए। एक छोर पर टिके रायुडू छठे विकेट के रूप में आउट हो गए।

चेन्नई 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। CSK 5 हार के साथ 7वें स्थान पर है। वहीं, RCB 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई।

और पढ़ें