आम मत | दुबई
IPL में बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली ने पहले खेलते हुए जल्दी ही दो विकेट खो दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर (53) ने ओपनर शिखर धवन (57) के साथ 85 रन की साझेदारी कर टीम को उबारा। धवन ने तेजी से रन बनाए और महज 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वे तेज खेलने के चक्कर में शॉर्ट थर्डमैन पर श्रेयस गोपाल का शिकार बने।
दिल्ली ने राजस्थान को 162 का लक्ष्य दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। संजू सैमसन ने स्टोक्स के साथ 46 रन की पार्टनरशिप की। दिल्ली के लिए खतरा बनी इस साझेदारी को तुषार ने तोड़ा। इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। वहीं, राजस्थान का प्लेऑफ में जाने का सपना टूटता नजर आ रहा है।