खेल

IPL: धोनी के धुरंधरों ने लगाई हार की हैट्रिक, हैदराबाद 7 रन से जीता

आम मत | दुबई

IPL में शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने हार की हैट्रिक लगा दी। कप्तान डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 7 रन से मैच को जीत लिया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने प्रियम गर्ग के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से 164 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत खराब रही।

ओपनर शेन वॉटसन 4 रन के टीम के कुल योग पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। चेन्नई ने 4 विकेट महज 42 रन पर खो दिए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (47) ने रविंद्र जडेजा (50) के साथ मिलकर हार टालने की कोशिश की। बावजूद इसके चेन्नई 7 रन से मैच गंवा बैठा। चेन्नई सुपरकिंग्स 4 में से 3 मैच हारकर अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है।

और पढ़ें