आम मत | दुबई
IPL में शनिवार को दो मैच खेले जाने थे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। RCB के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी ने RR के किले को ढहाते हुए मैच जीता दिया। RCB ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत ठीक रही।
रोबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ पारी की शुरुआत की। उथप्पा ने महज 22 गेंदों में 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि स्टोक्स ज्यादा देर नहीं टिक सके और 15 रन बना कर आउट हो गए। संजू सैमसन भी ज्यादा रन नहीं बना सके और 9 रन बनाकर चलते बने। कप्तान स्मिथ ने शानदार अर्धशतक (57) जमाते बटलर (24) और तेवतिया (नाबाद 19) के साथ राजस्थान को सम्मानजनक 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी के लिए क्रिस मोरिस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर एरोन फिंच 14 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
कप्तान कोहली ने पदिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। टीम का स्कोर 102 था, तब दोनों खिलाड़ी आउट हो गए। इसके बाद आए एबी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्कों की मदद से महज 22 गेंदों पर 55 रन ठोक दिए। एबी ने गुरकिरत मान के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
RCB की 9 मैचों में यह छठी जीत है। वहीं, राजस्थान की इतने ही मैचों में यह छठी हार थी। राजस्थान इस हार के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, विराट टीम 12 अंकों के साथ प्ले ऑफ की टीमों की दौड़ में शामिल हो चुकी है।