आम मत | अबू धाबी
IPL में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने इस जीत के साथ राजस्थान से लगातार चार मैचों में मिल रही हार के क्रम को तोड़ दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (79) के नाबाद अर्धशतक की मदद से 194 रन का लक्ष्य दिया।
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। जायसवाल को ट्रेंट बोल्ट ने कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराया। अभी टीम संभली भी नहीं थी कि कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कुल 12 रन के स्कोर पर पैवेलियन में जा बैठे।
एक छोर पर ओपनर जोस बटलर (70) ने मोर्चा संभाले रखा, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 136 रन बना कर आउट हो गई। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस फिर से पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई। वहीं, राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन हार के साथ 7वें पायदान पर है।