खेलप्रमुख खबरें

IPL: किंग्स इलेवन ने RCB को 8 विकेट से हराया, गेल ने जड़ा अर्धशतक

आम मत | शारजाह

IPL में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच हुआ। इसमें RCB को हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने कप्तान विराट कोहली (48) की पारी की बदौलत 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतर किंग्स इलेवन को कप्तान केएल राहुल (61 नाबाद) और मयंक अग्रवाल (45) ने अच्छी शुरुआत दी।

सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने अर्धशतक जड़ा। गेल 20 ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। उनके बाद आए निकोलस पूरन ने 6 मारकर टीम को मैच जीता दिया। पंजाब ने मैच 8 विकेट से जीता। मैच जीतकर पंजाब को भले ही दो अंक हासिल हुए हो, लेकिन वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। किंग्स इलेवन के 8 मैचों में 4 ही अंक है।

और पढ़ें