आम मत | शारजाह
IPL में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में KKR को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर नीतीश राणा मैच की दूसरी ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हुए।
राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। KKR 10 रन पर 3 विकेट खोकर संकट में आ गई थी। कप्तान इयोन मॉर्गन (40) और शुभमन गिल (57) ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। पंजाब के लिए घातक होती इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने मॉर्गन को आउट कर तोड़ा। इसके बाद विकेटों का पतझड़ सा लग गया। हालांकि, लॉकी फर्ग्यूसन (नाबाद 24) ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर 149 रन तक पहुंचाने में योगदान किया। कोलकाता के 9 में से 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3, बिश्नोई-जॉर्डन ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की ओपनिंग ठीक रही। कप्तान केएल राहुल (28) ने मनदीप सिंह (नाबाद 66) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद आए क्रिस गेल (51) ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कोलकाता के गेंदबाजों की खूब धुनाई की।
मनदीप और गेल ने शतकीय साझेदारी की। गेल ने 29 गेंदों पर 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वे जीत की दहलीज पर आकर अपना विकेट गंवा बैठे।
उस समय टीम का स्कोर 147 रन हो चुका था। निकोलस पूरन और मनदीप ने मैच जीतने की सारी फॉर्मेलिटी पूरी की और पंजाब को 2 अंक दिलवा दिए। इस जीत के साथ पंजाब टॉप 4 टीमों में शामिल हो गई। वहीं, कोलकाता इस हार के साथ पांचवें पायदान पर खिसक आई।