आम मत | शारजाह
IPL में मंगलवार को हुए चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने IPL का सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन का मजबूत स्कोर बनाया। राजस्थान की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने अर्धशतक जमाया। संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों में 9 छक्कों एक चौके की मदद से 74 रन बनाए। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए स्पिनर राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
राजस्थान रॉयल्स ने यूएई में बनाया IPL का सर्वाधिक स्कोर, संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक
राजस्थान ने यूएई में IPL का सर्वाधिक स्कोर 217 रन का टारगेट दिया। इससे पहले वर्ष 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई के ही खिलाफ 206 रन बनाए थे। चेन्नई के रितुराज का यह डेब्यू मैच था। उन्हें चोटिल अंबाती रायुडू के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि टीम के यूएई पहुंचने के बाद रितुराज, दीपक चाहर और टीम प्रबंधन के 11 लोग संक्रमित पाए गए थे। रितुराज को छोड़ बाकी सभी पहले ही ठीक हो गए थे। इसके बाद रितुराज ने कोरोना को मात दी।
बटलर और स्टोक्स मैच में नहीं खेले
राजस्थान रॉयल्स के की-प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेले। बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारैंटाइन में बिताएंगे। वहीं, स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है। इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च में हैं।
Latest News पढ़ने और देखने के लिए अभी सब्सक्राइब करें
आममत हिन्दी समाचार पत्र