आम मत | अबू धाबी
IPL में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। सुपर ओवर तक खिंचे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर दो अंक अर्जित किए। केकेआर ने पहले खेलते हुए इयोन मॉर्गन (34), शुभमन गिल (36) और नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक की पारियों की मदद से 5 विकेट पर 163 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत केन विलियम्सन और जॉनी बेयरस्तो ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। कोलकाता के लिए घातक होती जा रही इस पार्टनरशिप को लॉकी फर्ग्यूसन ने विलियम्सन को आउट कर तोड़ा। प्रियम गर्ग भी ज्यादा देर नहीं टिके और 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
कप्तान डेविड वॉर्नर (47) दो विकेट आउट होने के बाद आए और एक छोर को संभाले रखा। 6 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद भी 163 रन ही बना सका। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला हुआ। इसमें कोलकाता ने बाजी मार ली।
हैदराबाद 2 विकेट खोकर 2 रन ही बना सका, जिसे कोलकाता ने आसानी पार कर मैच जीत लिया। केकेआर 9 मैचों में 10 अंकों के साथ अभी भी चौथे स्थान पर बरकरार है। वहीं, हैदराबाद के इतने ही मैचों में 6 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है।