आम मत | शारजाह
आईपीएल में रविवार को खेला गया राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने मयंक अग्रवाल के शतक (106) और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक (69) की बदौलत 2 विकेट पर 223 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
ओपनर जोस बटलर महज 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। कप्तान स्मिथ 50 रन बनाकर जेम्स नीशम का शिकार बने। स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए राहुल तेवतिया (53) ने सैमसन (85) और उथप्पा के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर तेवतिया 222 रन के स्कोर पर आउट हो गए। तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच राजस्थान के पाले में डाल दिया था।
आज का मैचः विराट के रॉयल से भिड़ेंगे रोहित के इंडियंस
IPL में सोमवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीमों के बीच मैच होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और मुंबई इंडियंस दोनों ही अपने दो-दो मैचों में से एक मैच हार चुकी है। रनरेट के मामले में मुंबई चौथे और RCB सातवें पायदान पर है। दोनों ही कप्तान जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। हालांकि, दूसरे मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने लय प्राप्त कर ली है।
वहीं, बेंगलुरू के कप्तान दोनों मैचों में सस्ते में अपना विकेट खो बैठे थे। ऐसे में बेंगलुरू के लिए कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बन सकती है। बेंगलुरू को एबी डिविलियर्स के फॉर्म में होने के कारण थोड़ी चिंता कम होगी। हालांकि किंग्स इलेवन से हुए मैच में डिविलियर्स 31 रन ही बना पाए थे। लेकिन यह स्कोर भी टीम प्लेयर्स में सर्वोच्च स्कोर था।