खेलप्रमुख खबरें

IPL: पंजाब की प्ले ऑफ की उम्मीदों पर फिर पानी, CSK 9 विकेट से जीता

आम मत | अबू धाबी

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के प्ले ऑफ खेलने की उम्मीदों पर रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पानी फेर दिया। सीएसके ने पंजाब को 9 विकेट से हराते हुए प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। किंग्स इलेवन को उम्मीद बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, क्योंकि पिछला मैच वह राजस्थान रॉयल्स से हार चुकी थी। चेन्नई पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

इससे पहले, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब को कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल ने ठीक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इस जोड़ी को लुंगी नगिदी ने अग्रवाल को बोल्ड कर तोड़ा। क्रिस गेल भी ज्यादा नहीं चल पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, निकोलस पूरन सिर्फ 2 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दीपक हुडा (नाबाद 62) ने छोटी मगर उपयोगी साझेदारियां कर टीम का स्कोर 153 रन पहुंचाया। चेन्नई के लिए नगिदी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

स्कोर की दृष्टि से पंजाब ने एक सम्मानजक लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा था, लेकिन आज किस्मत पंजाब के पूरी तरह विपरित थी। पहले बल्लेबाजी में टीम फिसड्डी साबित हुई। इसके बाद पंजाब के गेंदबाज भी असर नहीं छोड़ पाए। रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 62) और फाफ डु प्लेसिस (48) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ टीम को ठोस शुरुआत दी।

क्रिस जॉर्डन ने इस साझेदारी को तोड़ा। हालांकि इसके बाद कोई भी बॉलर विकेट निकालने और रनगति रोकने में किफायती साबित नहीं हुआ। गायकवाड़ ने अंबाती रायुडु (नाबाद 30) के साथ मिलकर 7 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन का प्ले ऑफ खेलने का सपना टूट गया।

टीमकुल मैचअंकऔसत
मुंबई इंडियंस1318+ 1.296
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1314-0.145
दिल्ली कैपिटल्स1314-0.159
सनराइजर्स हैदराबाद1312+0.555
किंग्स इलेवन पंजाब1412-0.162
राजस्थान रॉयल्स1312– 0.377
चेन्नई सुपरकिंग्स1412-0.455
केकेआर1312– 0.467

और पढ़ें
Back to top button