खेलप्रमुख खबरें

IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स ने विराट सेना को दी मात, RCB 8 विकेट से हारी

आम मत | दुबई

IPL में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुए मैच में चेन्नई ने बेंगलुरू को बेहतरीन खेल दिखाते हुए 8 विकेट से रौंद दिया। बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। देवदत्त पदिक्कल (22) और आरोन फिंच (15) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली ने शानदार खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं, एबी डिविलियर्स ने भी 39 रन का योगदान किया।

इसके बावजूद बेंगलुरू की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए सैम करन ने सर्वाधिक 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को रूतुराज गायकवाड़ (नाबाद 65) और फाफ डु प्लेसिस (25) ठोस शुरुआत दी। प्लेसिस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अंबाती रायुडु (39) गायकवाड़ का पूरा साथ दिया।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप की। अंबाती के आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 19) रन बनाकर गायकवाड़ के साथ मिलकर चेन्नई को मैच जीता दिया। इस जीत के साथ चेन्नई के 8 अंक हो गए। हालांकि, वह अभी भी पॉइंट टेबल में सबसे नीचे स्थित है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000