खेलअंतराष्ट्रीय खबरें

दूसरे टेस्ट पर भारत ने कसा शिकंजा, ऑस्ट्रेलिया के 133 रन पर झटके 6 विकेट

आम मत | मेलबर्न

भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन (सोमवार) भी मैच पर पकड़ बनाए रखी। दूसरे दिन का मैच खत्म होने पर भारत ने अजिंक्या रहाणे के शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए थे। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारतीय पारी 326 पर समेट दी।

कप्तान रहाणे के शतक के अलावा रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय (57) पारी खेली। हालांकि भारत को पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट झटके।

दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस बार भी अच्छी नहीं रही। ओपनर जो बर्न्स 4 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर विकेटों के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 99 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट झटक लिए। स्टंप के समय तक कैमरोन ग्रीन (17) और पैट कमिंस (15) नाबाद थे। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने दो विकेट हासिल किए।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button