आम मत | नई दिल्ली
भारतीय टीम ने पहली बार रविवार को फिडे ऑनलाइन चेस ऑलिम्पियाड जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि, भारत एकल विजेता नहीं बना। उसे रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया। भारतीय टीम के चैम्पियन बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। जानकारी के अनुसार, फाइनल में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन चला गया।
चेस ओलिंपियाड के फाइनल में दूसरे राउंड में ऐसा हुआ जिसके बाद भारत ने आधिकारिक अपील की। फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने बाद में दोनों टीमों को ही गोल्ड मेडल देने का फैसला किया। चेस ओलिंपियाड इतिहास में भारत पहली बार चैंपियन बना है। रूस ने इसे 24 बार (18 बार सोवियत संघ) जीता है।