खेल

“IND vs BAN 2024: ‘रोहित शर्मा ने चुना गलत फॉर्मेट’, बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया”

IND vs BAN: ‘गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया’, बांग्लादेश के खिलाफ फेल होने पर फैन ने दी Rohit Sharma को सलाह|

Cricket Fan Troll Rohit Sharma After dismissal on low score against Bangladesh Test

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में फेल हुए। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया।

रोहित शर्मा दूसरी पारी में तास्किन अहमद की शॉर्ट लेंथ गेंद पर बीट हो गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर थर्ड स्लिप पर खड़े जाकिर हसन के हाथों में चली गई। हसन ने बिना गलती करते हुए रोहित का कैच लपका और भारतीय कप्तान को चलता किया। रोहित के दूसरी पारी में फेल होने पर क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल किया।

it seems like rohit sharma retired from wrong format. https://t.co/FF05nn9r8A— r. (@innocentguyxr) September 20, 2024

गलत फॉर्मेट से लिया संन्यास

एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा ने गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। वहीं, दूसरे ने लिखा कि रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करके दिल तोड़ दिया। एक ने लिखा कि रोहित को यंग खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित ने छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें.AAMMAT.inपरऔर विस्तार से पढ़ेंखेलसे जुड़ी और अन्य ताजा-तरीन खबरें

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button