ICC की बैठक में फैसला, अगले साल भारत में होगा टी-20 विश्व कप
आम मत | नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड की शुक्रवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में अहम फैसला हुआ। बैठक में टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी तय कर दी गई है। भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुख बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो साल में दो टी20 विश्व कप की मेजबानी तय की गई। इस दौरान बीसीसीआई और सीए 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः राजस्थानः बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर 11 को होगा फैसला
आईसीसी ने वर्ष 2021 में होने वाला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट अब 6 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से आईपीएल के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ। अब आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से खेला जाएगा।
ये रहेगा टूर्नामेंट्स का शेड्यूल
भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को निर्धारित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा।