खेल

एशिया कप 2020 रद्द, हो सकता है आईपीएल का आयोजनः गांगुली

आम मत | नई दिल्ली

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACI) की गुरुवार को होनी वाली बैठक के एक दिन पहले बुधवार (8 जुलाई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने एशिया कप 2020 (Asia Cup) को रद्द करने की घोषणा की। एशिया कप का आयोजन इस वर्ष सितंबर में होने वाला था। इस बार इसकी मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan)के पास थी। गांगुली ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज (International Series) होगी या नहीं। हम तैयारी कर चुके हैं, सरकार (Government) के नियमों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। हम जल्दबाजी में नहीं हैं। खिलाड़ियों (Players) की सेहत हमारी प्राथमिकता है। हम हालात पर हर महीने नजर रखे हुए हैं। वहीं, आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने कहा- हमारे प्रयास जारी हैं। भारत (India) के लिए आईपीएल (IPL) बहुत महत्व रखता है। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। 4 से 5 वेन्यू (Venue) में हम इसका आयोजन करा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत से बाहर आयोजन के बारे में भी सोचा जाएगा। सभी विकल्प खुले हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना (Corona) के कारण यह अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। फिलहाल, बीसीसीआई अब भी इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (World Cup) पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फैसले का इंतजार कर रहा है। यदि यह टूर्नामेंट (Tournament) भी इस साल नहीं होता है, तो आईपीएल के लिए बोर्ड (Board) को एक लंबी विंडो (Window) मिल सकती है। वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका (Srilanka), अफगानिस्तान (Afghanistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) हिस्सा लेती हैं। वहीं, छठीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर (Qualifier) के जरिए होता है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में वर्ष 1984 में पहला एशिया कप (Asia Cup) खेला गया था। यह प्रतियोगिता (Tournament) हर दो वर्ष में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता को भारत ने सर्वाधिक 7 बार जीता है। इसी तरह, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार ही इस ट्रॉफी (Trophy) को जीत पाया है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश अब तक इसे नहीं जीत पाए हैं।

और पढ़ें