खेल

अक्षर-अश्विन की फिरकी के आगे इंग्लैंड नतमस्तक, 317 रन से दूसरा टेस्ट जीता भारत

आम मत | चेन्नई

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच को मेजबान भारत ने जीत लिया। भारत ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया। भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी हिटमैन रोहित शर्मा की 161 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 329 रन पर पहुंची।

वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी महज 134 रन पर समेट दी थी। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके। दूसरी पारी में अश्विन के शतक और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत ने 286 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य दिया। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक इंग्लैंड 50 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था।

चौथे दिन भी अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज जूझते नजर आए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक रन मोइन अली (43) बनाए। पिछले मैच में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट इस टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। पहली पारी में वे 6 तो दूसरी पारी में 33 रन ही बना सके। दोनों पारियों में उन्हें पटेल ने आउट किया।

दूसरी पारी में भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए। वहीं, अश्विन ने 3 विकेट झटके और कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए। इस मैच के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button