खेलअंतराष्ट्रीय खबरें

अश्विन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड, 192वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को किया आउट

आम मत | मेलबर्न

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इस मैच की जीत में रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, अश्विन ने मैच में जो हैजलवुड को आउट कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन ने 192वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया। हेजलवुड के विकेट के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 375 विकेट भी पूरे किए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम था। मुरलीधरन ने कुल 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। मुरलीधरन ने कुल 800 विकेट अपने नाम किए थे। अश्विन-मुरलीधरन के बाद इस लिस्ट में तीसरा स्थान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है। वे 186 बार लेफ्ट हैंडेड बेट्समैन को आउट कर चुके हैं। उन्होंने कुल 600 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है, जिन्होंने अपने करिअर में 172 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया। मैकग्रा ने कुल 563 विकेट हासिल किए थे। इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भी 172 लेफ्टी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने अपने करिअर में कुल 708 विकेट हासिल किए थे।

वहीं, भारत के महान गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले ने अपने करिअर में कुल 167 बार लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया था। उन्होंने टेस्ट में 619 विकेट हासिल किए थे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button