नई दिल्ली. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को उनके जन्मदिन (BirthDay) के मौके पर मंगलवार (7 जुलाई) को सभी ने अलग-अलग अंदाज से विश किया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। विराट ने ट्वीट किया ‘हैप्पी बर्थडे माही भाई, आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें ये कामना है, भगवान की आप पर कृपा रहे।’ इस ट्वीट के साथ कोहली ने उनके साथ मैच के कुछ पुराने फोटोज भी शेयर किए। रोहित ने प्रेक्टिस सेशन के दौरान की पुरानी फोटो के साथ लिखा मिस्टर कूल के साथ कूलिंग, जन्मदिन की बधाई। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर (Twitter) पर धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बीसीसीआइ ने धोनी के द्वारा मारे गए सिक्सेज का वीडियो पोस्ट किया और ट्विट में लिखा एक आदमी, खुशी के अनगिनत पल, आइए एमएस धोनी का जन्मदिन उनके द्वारा मारे गए कुछ सिक्सेज को देखकर मनाते हैं। इंटरनेशल कॉउंसिल ऑफ क्रिकेट (ICC) ने भी ट्वीट कर महेंद्रसिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी।
आईसीसी ने ट्वीट में लिखा 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 आईसीसी वनडे विश्व कप, 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी। भारत के महानतम कप्तानों (Greatest Captain) में से एक एमएस धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। कोच रवि शास्त्री ने उनके साथ प्रेक्टिस सेशन (Practise Sassion) की एक फोटो साझा करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर धोनी के नाम एक पत्र (Latter) साझा करते हुए उन्हें मुबारक बाद दी। उन्हें देने के मामले में आम लोग भी पीछे नहीं रहे।