आम मत | इस्लामाबाद / नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम यौन शोषण के आरोपों में घिर गए हैं। उन पर एक युवती ने 10 साल तक यौन शोषण और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। युवती हामीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि बाबर और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था। उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।’ जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया, हम शादी के बारे में प्लान करने लगे। हमने अपने-अपने परिवार वालों को भी बताया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए 2011 में हम घर से भाग गए।
बाबर मुझसे हमेशा कहते थे कि हम कोर्ट में शादी करेंगे। हम इस दौरान गुलबर्ग और पंजाब हाउसिंग सोसाइटी में रेंट पर भी रहे, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। 2014 में जब बाबर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए तो उनका व्यवहार बदलता चला गया। वर्ष 2015 में शादी के लिए फिर से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया।
हामीजा ने कहा, ‘2015 में मैंने बाबर को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इस पर उनका रिएक्शन बेहद अजीब था। उन्होंने मेरा शारीरिक शोषण किया। हालांकि मैं घर वापस नहीं जा सकी, क्योंकि हम घर से भागे थे और परिवारवालों का मुझ पर से भरोसा उठ गया था।’ ‘बाबर ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अबॉर्शन भी करवाया।
2017 में मैंने नासिराबाद पुलिस स्टेशन में बाबर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। वे पुलिस स्टेशन तो नहीं आए, बल्कि मुझ पर सुलह के लिए दबाव बनाने लगे।’ हामीजा ने कहा कि 2017 में बाबर ने मोबाइल नंबर चेंज कर लिया और तीन साल तक मेरा फायदा उठाया। इस वर्ष उन्होंने शादी से स्पष्ट तौर पर मना कर दिया।
पीसीबी से भी किया संपर्क
हामीजा ने कहा कि मामले पर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों से कॉन्टेक्ट करना चाहा। उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह बाबर का व्यक्तिगत मामला है, वे इसमें कुछ नहीं कर सकते। हामीजा ने बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग भी की।