आम मत | न्यूयॉर्क
विश्व के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का 18वां ग्रैंडस्लेम जीतने का सपना टूट गया। जोकोविच रविवार देर रात यूएस ओपन से बाहर हो गए। टूर्नामेंट में खेले जा रहे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान नोवाक को डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
मैच के दौरान जोकोविच का एक शॉट सीधे महिला अधिकारी को गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद महिला को कुछ देर के लिए सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालांकि, जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल जानने पहुंचे। कुछ देर बाद महिला उठी और कोर्ट से बाहर चली गई।
इसके बाद मैच रैफरिज ने आपस में चर्चा कर जोकोविच को डिसक्वालिफाई कर दिया। हालांकि, उन्होंने महिला ऑफिशियल को जानबुझकर शॉट नहीं मारा था। बावजूद इसके नियमों के तहत उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि जोकोविच से पहले वर्ष 1990 में जॉन मैकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन में और स्टीफन कुबैक साल 2000 के फ्रेंच ओपन में डिसक्वालीफाई हो चुके हैं।
बोपन्ना यूएस ओपन मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में
भारत के स्टार टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने जर्मन जोड़ी केविन क्रावित्ज और एंड्रीस मीस को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया।
5 साल से कोई भारतीय खिलाड़ी खिताब नहीं जीत सका है, लेकिन इस बार रोहन से उम्मीद है। रोहन और डेनिस का अगला मुकाबला नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू से होगा।