आम मत | जयपुर,
Mahangai Rahat Camp Jaipur: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड (Mukhyamantri Guarantee Card) जारी किये जा चुके हैं। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद सोमवार तक कुल 40 लाख 20 हजार 495 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
10 Lacs Mukhyamantri Guarantee Card issued in Mahangai Rahat Camp in Jaipur
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 86 हजार 70, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 78 हजार 137, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 78 हजार 137, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 63 हजार 268, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 81 हजार 112 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4 लाख 12 हजार 652, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 16 हजार 454, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 10 हजार 943, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 69 हजार 51, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 24 हजार 671 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)