क्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन, पीएम ने जताया शोक

आम मत | नई दिल्ली

वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने सिगरा के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

चौधरी की मंगलवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया।

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जगदीश चौधरी के निधन पर संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि चौधरी जांघ में घाव के कारण कई महीनों से इलाज करा रहे थे।

दूसरी बार नामांकन भरने वाले मोदी के प्रस्तावकों में जगदीश चौधरी भी शामिल थे। उस समय चौधरी ने कहा था कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने। हम बरसों से लानत झेलते आए हैं। हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर बेहतर होगी।’

राज्य और राष्ट्रीय खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें