Browsing: क्षेत्रीय खबरें

आम मत | नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय लखनऊ अदालत परिसर में मारे गए मुजफ्फरनगर के खूंखार अपराधी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा (Sanjiv Maheshwari Jiva) की विधवा पायल की उस याचिका पर शुक्रवार को विचार करेगी

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कालीतीर लिफ्ट परियोजना (Kaliteer Lift Irrigation Scheme) का शिलान्यास एवं सिलावट एनीकट परियोजना का लोकार्पण कर धौलपुर जिले के लोगों को सौगातें दी। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीसी के जरिए शिलान्यास एवं लोकार्पण कर ये सौगातें दीं।

महंगाई के कारण घर के बिगड़ते बजट को संभालने के लिए अब तक जयपुर जिले में सात लाख से ज्यादा लोगों ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Annapurna Food Packet Yojna) तो वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

आम मत | अमृतसर (Amritsar City News): श्री दरबार साहिब पर साल 1984 में हुई सैनिक कार्रवाई ‘आपरेशन ब्लूस्टार’ को चिह्नित करने के लिए मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन का आयोजन किया गया।

आम मत | अजमेर: (College Admissions News) राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में वर्ष 2023-2024 के लिये इन्टीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिये सवा लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

जनसंख्या नियंत्रण समाधान फाउंडेशन के राजस्थान संरक्षक और अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) जल्द ही बनेगा।

Jungle Safari in Khetri: राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी के जंगलों में आगामी पांच जून को जंगल सफारी (Jungle Safari) शुरू हो जायेगी। जिससे लोग नजदीक से पैंथर देख सकेगें। उपवन संरक्षक झुंझुनू राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को अल्बर्ट हाल जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जंगल सफारी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

IG Ajmer News: राजस्थान में अजमेर रेंज की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक लता मनोजकुमार (Ajmer IG Name 2023 -Lata Manoj Kumar) ने आज अजमेर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। अजमेर आईजी लता मनोजकुमार ने मीडिया से कहा कि पुलिस की प्राथमिकता ..अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास ष् के लिये टीमवर्क के साथ सुदृढ़ता से ,सुदृढ़ता के साथ काम किया जायेगा।

Train Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 350 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए.