क्षेत्रीय खबरें
जयपुरः बाल-बाल बचे अजहरुद्दीन, टायर फटने से कई बार पलटकर होटल में घुसी कार
आम मत | जयपुर
रणथंभौर घूमने जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार बुधवार को सवाईमाधोपुर के पास सूरवाल में हादसे का शिकार हो गई। कई बार पलटने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर एक होटल में घुस गई।
होटल में काम करने वाला एक युवक घायल हो गया। एयरबैग खुल जाने के कारण कार में आगे बैठे लोगों को चोट नहीं आई। हादसे में अजहरूद्दीन के साथ के लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, अजहरूद्दीन अपनी कार में 3 लोगों के साथ सवाईमाधोपुर आ रहे थे। सूरवाल में फूल मोहम्मद चौराहे पर कार का पिछला टायर फट गया। उनकी पलटकर रॉन्ग साइड पर चली गई। अजहरूद्दीन और उनके साथ बैठे लोगों के पास के होटल में ले जाया गया है।