गुड़गांव | आम मत ब्यूरो
गुरुग्राम में प्रस्तावित जी-20 ग्रुप (G-20 Summit) की बैठक तथा प्रतिभागी देशों के प्रतिनिधियों के शैक्षणिक भ्रमण को लेकर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरुग्राम जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने जी-20 ग्रुप की बैठक की तैयारियों के बारे में इन अधिकारियों के विस्तार से विचार विमर्श किया और जिम्मेदारी सौंपी।
G-20 Summit in Gurugram
गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक 1 से 3 मार्च तक होनी प्रस्तावित है। जिसमें जी-20 ग्रुप के 20 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा, 10 आमंत्रित राष्ट्रों और 5 बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। ये प्रतिनिधि 4 मार्च को शैक्षणिक दौरे पर भी जाएंगे।
मुख्य सचिव कौशल ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियों से अवगत करवाया तथा फीडबैक लिया कि वे बैठक को सफल बनाने की दिशा में क्या कर रहे हैं। मुख्य सचिव श्री कौशल ने बताया कि 1 से 3 मार्च तक होने वाली जी-20 ग्रुप की प्रस्तावित बैठक गुरुग्राम के लीला होटल में होगी। इस बैठक के प्रतिभागी 28 फरवरी को यहां पहुंचने की आशा है, इसलिए समय रहते हमें तैयारियां पूरी करनी हैं ताकि विदेशी मेहमान हरियाणा और भारत के बारे में अच्छी छवि लेकर अपने राष्ट्रो को लौटे।
उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमान 4 मार्च को एक्सकर्सन अर्थात् शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत गुरुग्राम जिला के सुल्तानपुर पक्षी विहार, तावडू के ट्रांसपोर्ट म्यूजियम तथा झज्जर जिला के प्रतापगढ़ फार्म भी जा सकते हैं।
इस दौरान गुरुग्राम में उपायुक्त निशांत कुमार यादव, चीफ प्रोटोकॉल आफिसर वत्सल वशिष्ठ, नगराधीश दर्शन यादव, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।