जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए 5.1 तीव्रता का भूकंप के झटके, किश्तवाड़ था केंद्र
आम मत | श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ था। सोमवार शाम 7.32 बजे आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.1 मापी गई। हालांकि, किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। भूकंप के बाद डोडा के जिलाधिकारी ने तहसीदारों और एसएचओ को निर्देश जारी किए कि अगर किसी इलाके में जान माल का नुकसान हुआ हो तो तुरंत सूचना दें।
इसके अलावा उन्होंने जिले के लोगों से संयम बरतने की अपील की और प्राथमिक तौर पर जरूरी एहतियात अपनाने की बात कही। किश्तवाड़ और ऊधमपुर जिलों में लोग भूकंप के दौरान अपने घरों से बाहर खुले मैदान में निकल आए।
बताया जा रहा है कि जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किस्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, अनंतनाग, कुलगाम, श्रीनगर में भूकंप महसूस किया गया।