– कंगना रनौत ऑफिस मामले में हुई सुनवाई
आम मत | मुंबई
कंगना रनौत ऑफिस मामले में सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई जस्टिस एस कथावाला और जस्टिस रियाज चागला की बेंच कर रही है। कंगना के वकील बिरेन्द्र सराफ ने कोर्ट में कहा कि मामले में कंगना के साथ गलत हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि वे संजय राउत और बीएमसी की याचिका नहीं देख पाए हैं। ऐसे में उन्हें इस पर बाद में जवाब देने की अनुमति दी जाए। उनके पक्ष को सुनने के बाद जस्टिस कथावाला ने बताया कि बीएमसी की फाइल्स अभी तक आई नहीं है। जस्टिस कथावाला ने कंगना के वकील से कहा कि उनके पास अभी तक फोन नहीं पहुंचे हैं। साथ जज ने वकील सराफ से उनके टीवी चैनल को दिए पूरे इंटरव्यू की वीडियो देने के लिए भी कहा है।
हरामखोर का मतलब नॉटी तो नॉटी का क्या?
सराफ ने कहा कि सभी इंटरव्यू की CD देंगे, जिसमें राउत ने हरामखोर शब्द का मतलब भी बताया है। इस पर जस्टिस कथावाला ने कहा कि हमारे पास उसके लिए शब्दकोश है। इस पर सराफ ने उन्हें बताया कि संजय राउत के मुताबिक, हरामखोर का मतलब नॉटी होता है, जिस पर जस्टिस कथावाला ने हैरानी जताई। उन्होंने पूछा हरामखोर का मतलब नॉटी तो नॉटी का क्या मतलब होता है?
बॉलीवुड की विशेष न्यूज़ कवरेज पढ़ने और देखने के लिए अभी सबस्क्राइब करें आममत