REET Exam Answer Key 2022: रीट लेवल I और II की उत्तर कुंजी यहां से करें डाउनलोड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट लेवल और रीट लेवल कि आंसर की हुई जारी। नीचे दिए लिंक से करें डाउनलोड

आम मत | जयपुर,

REET Exam News: रीट लेवल I और II की उत्तर कुंजी जारी (REET Level I and II Answer Key issued)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट लेवल और रीट लेवल कि आंसर की हुई जारी। नीचे दिए लिंक से करें डाउनलोड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (सामान्य / विशेष शिक्षा) REET Level- I (कक्षा I से 5) और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (सामान्य / विशेष शिक्षा) REET स्तर- II (कक्षा 6 से 8) सीधी भर्ती 2022 के मास्टर प्रश्न पत्र एवं साथ ही उनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी भी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर (REET exam answer key) जारी कर दी गई है। REET स्तर II परीक्षा विज्ञान गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषयों के लिए आयोजित की गई थी।

REET Exam Answer Key Download Link RSMSSB REET Level I and REET Level II
REET Exam Answer Key 2022: रीट लेवल I और II की उत्तर कुंजी यहां से करें डाउनलोड 12
REET Exam Answer Key मैं कब तक अपनी आपत्ति उठा सकता हूं? उम्मीदवार 20 मार्च से 22 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

बोर्ड सचिव श्री संजय कुमार माथुर ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न या उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ ₹100 (प्रति प्रश्न) दिनांक 20 मार्च 2023 को मध्य रात्रि 00:01 बजे से लेकर आपकी आपत्ति 22 मार्च 2023 की मध्य रात्रि 22:59 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या एवं उत्तर क्रम के आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं।

REET Exam Answer Key 2022: अपनी आपत्तियां कैसे दर्ज करें?

परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति हेतु लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से ई-मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न के लिए रु.100 की दर से देय शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के लिए ई-मित्र द्वारा अलग से सेवा शुल्क लगाया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से या नियत तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ली जाएंगी। आपत्ति हेतु वांछित प्रमाण सहित आवश्यक सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन संलग्न करनी होगी।

REET Exam Answer Key Download Link Direct:

यहाँ से डाउनलोड करें – क्लिक करें

नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
REET Exam Answer Key 2022: रीट लेवल I और II की उत्तर कुंजी यहां से करें डाउनलोड | google news follow aammat india
Exit mobile version