आम मत | नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 68वीं बार रेडियो कार्यक्रम मन की बात में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में टॉय इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका निभानी है। प्रधानमंत्री की इस चर्चा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी की मन की बात पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि नीट-जेईई के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने खिलौने पे चर्चा कर ली। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर ऐसे समय घेरा है जब कोरोना संकट के बीच JEE-NEET की परीक्षा कराए जाने का विरोध किया जा रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश में खिलौना कारोबार को बढ़ाने की जरूरत बताई। उन्होंने ‘लोकल के लिए वोकल’ होने पर फिर से जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के दौरान देश की युवा प्रतिभाओं से भारतीय थीम वाले गेम्स बनाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है।
भारत के कुछ क्षेत्र टॉय क्लस्टर्स यानी खिलौनों के केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं। कर्नाटक के रामनगरम में चन्नापटना, आंध्र प्रदेश के कृष्णा में कोंडापल्ली, तमिलनाडु में तंजौर, असम में धुबरी, उत्तर प्रदेश का वाराणसी कई ऐसे नाम हैं।