राजस्थानः भाजपा जारी करेगी व्हिप, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आम मत | जयपुर
राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। भाजपा इसमें किसी भी तरह की बगावत से बचने के लिए दांव-पेच खेल रही है। इसी कड़ी में अब भाजपा सत्र शुरू होने से पहले व्हिप जारी करने वाली है।
इसके बाद पार्टी के सभी विधायकों के लिए सदन में आना अनिवार्य होगा। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, प्रदेश भाजपा ने टूट के डर से 18 विधायकों को गुजरात भ्रमण के लिए भेज चुकी है।
वसुंधरा खेमे के 6 विधायकों ने कहीं जाने से किया इनकार
उधर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे के 6 विधायकों ने कहीं भी जाने से इनकार कर दिया। ये सभी विधायक झालावाड़ और धौलपुर क्षेत्र से हैं। दूसरी ओर, पिछले चार दिनों से राजे दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रही हैं।
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की हैं। वे 12 अगस्त तक दिल्ली में रहकर पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेंगी। वहीं, मंगलवार को भाजपा-आरएलएपी की बैठक में भी वसुंधरा राजे शामिल नहीं होंगी। वे 13 अगस्त को दिल्ली से जयपुर लौटेंगी।