राजनीति खबरेंराष्ट्रीय खबरें

राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री ने चीन के आगे झुकाया सिर, लद्दाख में फिंगर 3-4 की जमीन चीन को दे दी

Follow
( 0 Followers )
X

Follow

E-mail : *
* Your personal data will be used to support your experience throughout this website and for other purposes described in our Privacy Policy. I hereby agree and consent to the privacy policy.

आम मत | नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन के हालात पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। राहुल गांधी ने शुक्रवरा को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। पीएम ने चीन के आगे सिर झुका दिया है। उन्होंने लद्दाख में फिंगर 3-4 के बीच की जमीन चीन को दे दी है, जबकि यह भारत की पवित्र भूमि थी।

केंद्र सरकार ने जवाब दिया कि पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग त्सो इलाके में डिसएंगेजमेंट के लिए चीन के साथ हुए समझौते के लिए कोई भी जमीन नहीं छोड़ी है। जो लोग हमारे जवानों की कुर्बानी से संभव हुई उपलब्धियों पर संदेह करते हैं, वास्तव में वे उनका अपमान कर रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत है कि भारतीय इलाका फिंगर 4 तक है। भारत की सीमा नक्शे में दिखाए मुताबिक है। इसमें 43 हजार वर्ग किमी का वो इलाका भी शामिल है, जिस पर 1962 से चीन का गैर कानूनी कब्जा है। यहां तक कि भारत के हिसाब से LAC भी फिंगर 8 तक है, न कि फिंगर 4 तक। यही कारण है कि भारत ने फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करने के अधिकार को बनाए रखा है।

और पढ़ें
Back to top button