राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरें

महाराष्ट्र में अगले 6 माह मास्क लगाना अनिवार्य, नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यूः सीएम ठाकरे

आम मत | मुंबई

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को लोगों को संबोधित किया। इसमें ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में पूरी तरह नहीं लेकिन फिर भी कोरोना से संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।

राज्य की जनता को सोशल मीडिया के जरिए संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञ एक बार फिर रात को कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में हैं लेकिन वह ऐसे कदम के समर्थन में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है।

ठाकरे ने कहा, ‘इलाज से बेहतर बचाव है। कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

प्रदेश में अब तक कुल 18.92 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं गत 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48,648 तक पहुंच गई है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button