आम मत | नई दिल्ली
संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में लद्दाख स्थित वास्तविक (नियंत्रण रेखा) LAC पर बयान दिया। सिंह ने कहा कि चीन बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती कर 1993 और 1996 के समझौतों का उल्लंघन कर रहा है।
चीन ने समझौतों का सम्मान नहीं किया। उनकी कार्रवाई के कारण एलएसी पर टकराव के हालात बने हैं। मौजूदा स्थिति में चीन ने एलएसी और अंदरुनी इलाकों में सेना और गोला-बारूद जमा किया है। हमने भी जवाबी कदम उठाए हैं। हमारी सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है।
चीन ने दक्षिणी पैंगॉन्ग लेक में 29-30 अगस्त को दोबारा घुसपैठ की कोशिश की और मौजूदा स्थिति को बदलने का प्रयास किया, लेकिन एक बार फिर हमारे जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। वहीं, कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। कहा कि चीन मुद्दे पर उन्हें बोलने नहीं दिया गया। राहुल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश को गुमराह किया है।