आम मत | जयपुर
किसान विरोधी बिल के विरोध में ‘किसान बचाओ देश बचाओ’ अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रविवार को जयपुर में गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर धरना दिया गया। इसमें कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश भी दिया। इस धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सार्वजनिक तौर पर एक साथ नजर आए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और रस्म अदायगी वाली बातचीत भी हुई।
कांग्रेस के करीब 80 विधायक आज इस धरने में शहीद स्मारक पर मौजूद रहे। ऐसे में कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश भी किसानों के समर्थन में आयोजित धरने में दिया। देर शाम सचिन पायलट मुख्यमंत्री निवास में अशोक गहलोत के तरफ से विधायकों को दिए गए भोज में शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक हो रही है।
धरना स्थल पर पहले सचिन पायलट पहुंचे थे। पायलट को उसी पंक्ति में स्थान दिया गया, जिस पंक्ति में सीएम गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बैठाया गया। पायलट ने देर तक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से बात की, लेकिन पुराने साथी रहे प्रताप सिंह खाचरियावास से केवल अभिवादन ही हुआ।
सचिन पायलट ने भाषण के आखिर में कहा कि पुरानी बातों को भूल जाएं और नई शुरुआत करिए। लंबे वक्त के बाद गहलोत-पायलट एक साथ मंच पर दिखाई दिए। धरना स्थल पर बार-बार सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे जो सीएम गहलोत को ठीक नहीं लगे और उन्होंने इसका गुस्सा मीडिया पर उतारा।