आम मत | शारजाह
IPL में शनिवार को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने सीजन में अपना पहला शतक (नाबाद 101) जड़ा। साथ ही, टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने फाफ डू प्लेसिस (58) और अंबाती रायुडु (45) की अहम पारियों और रविंद्र जडेजा की 13 गेंदों पर 33 रन की तेजतर्रार बैटिंग की बदौलत 179 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर पृथ्वी शॉ पारी की दूसरी ही गेंद पर दीपक चाहर को उनकी ही गेंद पर कैच देकर पैवेलियन लौट गए। शॉ के बाद आए अजिंक्या रहाणे भी बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 8 रन बनाकर चाहर का शिकार बने। शिखर ने कप्तान श्रेयस अय्यर (23) के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने 68 रन की साझेदारी की और 94 रन के कुल स्कोर पर श्रेयस को ब्रावो ने प्लेसिस के हाथों कैच करा दिया। मार्केस स्टोइनिस 24 रन और एलेक्स कैरी 4 बनाकर पैवेलियन लौट गए।
इनके आउट होने पर आए अक्षर पटेल ने धवन का बाखूबी साथ दिया और 5 गेंदों पर 21 रन की तेज पारी खेल डाली। इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए दिल्ली की दावेदारी पूरी तरह पक्की हो गई है।
14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में टॉप पर
दिल्ली के 9 मैचों में 7 जीत अर्जित की है, वहीं 2 मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। दिल्ली 14 अंक के साथ पहले, मुंबई 12 अंकों के साथ दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद KKR, SRH, CSK, RR और अंत में है किंग्स इलेवन पंजाब।