गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाया
आम मत | नई दिल्ली / जम्मू
जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया है। इसके लिए बुधवार को आदेशा भी जारी कर दिए गए। इनमें सीआरपीएफ की 40, बीएसएफ की 20, एसएसबी की 20 और सीआईएसएफ की 20 कंपनियां तैनात थी। ये सभी 100 कंपनियां पिछले साल 5
अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करने से पहले तैनात की गई थी। इन 100 कंपनियों की तैनात नए केंद्रशासित प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई थी। गृह मंत्रालय ने इन्हें अब वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की तैनाती की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, इस हफ्ते तक ये सभी 100 कंपनियां जम्मू-कश्मीर से वापस लौट जाएंगी।