राजनीति खबरेंराष्ट्रीय खबरें

शिवसेना पर चिदंबरम का पलटवार, बोले- UPA अध्यक्ष पद पीएम का पद नहीं जिस पर शरद पवार दावा करेंगे

आम मत | नई दिल्ली

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाए जाने की शिवसेना की मांग ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शिवसेना पर पलटवार किया। चिदंबरम ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन प्रधानमंत्री का पद नहीं होता है।

चिदंरबरम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पवार खुद यूपीए का अध्यक्ष बनना चाहेंगे, क्योंकि इसका कोई सवाल ही नहीं उठता। जब भी गठबंधन के दलों की मीटिंग होती है तो स्वाभाविक तौर पर वही व्यक्ति अध्यक्षता करता है, जो सबसे बड़ी पार्टी का नेता होता है। वैसे भी हम को प्रधानमंत्री को सिलेक्ट कर नहीं रहे हैं। मेरे हिसाब से यूपीए चेयरमैन या चेयरपर्सन जैसी कोई चीज नहीं है।

चिदंबरम ने कहा, यूपीए की बैठक जरूरी है। अगर हमारी पार्टी गठबंधन दलों की मीटिंग बुलाती है तो स्वाभाविक है कि हमारा ही नेता अध्यक्षता करेगा। जरूरत इस बात की है कि गठबंधन में शामिल सभी दल एक-दूसरे का सहयोग करें। देश में इसे मजबूत बनाया जाए। दूसरी पार्टियां भी मीटिंग बुला सकती हैं, कांग्रेस इसमें शामिल होगी।

अगर कांग्रेस मीटिंग बुलाती है तो फिर उसका नेता ही इसकी अध्यक्षता करेगा। यूपीए में 9 या 10 पार्टियां हैं। कांग्रेस इनमें सबसे बड़ी पार्टी है। लोकसभा और राज्यसभा में हमारे 95 से 100 सांसद हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button