आम मत | चंडीगढ़
पंजाब में भी अब सीबीआई को किसी नए केस की जांच करने से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी। पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर सीबीआई को राज्य में शक्तियों और न्यायक्षेत्र के इस्तेमाल के लिए दी गयी सहमति को वापस ले लिया।
उल्लेखनीय है कि पंजाब से पहले राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, सिक्किम, त्रिपुरा, केरल भी सीबीआई की एंट्री को प्रतिबंधित कर चुकी है।
आज ही सबस्क्राइब करें आममत हिन्दी समाचार पत्र
[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”#E74C3C”]