आम मत | पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी दांव-पेच तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राज्य सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को रविवार को पार्टी से निकाल दिया।
बताया जा रहा था कि रजक सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे। इससे पहले ही पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निकाल दिया। श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से भी हटा दिया है।
राज्यपाल फागु चौहान ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर मुहर भी लगा दी है। काफी पहले से ही श्याम रजक के आरजेडी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।