आम मत | देहरादून
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन रविवार को देहरादून में तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय एवं विभागों की समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम से सभी विभागों की जानकारी ली। इसके बाद बाद वे बूथ समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बूथ अध्यक्षों से बूथों को लेकर जानकारियां ली।
नड्डा ने कहा कि ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर कुप्रंबधन के कारण राष्ट्रपति पद खो दिया। लेकिन पीएम मोदी ने समय से लॉकडाउन करने का साहसिक फैसला लिया है। इतना ही नहीं अमेरिका अभी भी स्वास्थ्य बनाम अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अनिर्णायक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बार-बार भारत की जनता हमको आशीर्वाद दे रही है।
अभी-अभी बिहार के चुनाव हुए हालांकि हम बिहार का चुनाव मिलजुलकर लड़े लेकिन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 67% बिहार में भाजपा को मिला। 110 सीटों में 74 सीटें हमनें जीती 19.5 प्रतिशत वोट हमें मिला।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पिछले पांच सालों में 4500 किलोमीटर फोरलेन रोड अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक बनवा दी है। लेकिन बॉर्डर पर हंगामा क्यों है और ये मुसीबत क्यों है ये आप भी जानते हैं।