अपराधप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

हाथरसः आरोपियों के समर्थन में सवर्ण समाज के लोगों की CBI जांच की मांग

आम मत | हाथरस

एक ओर, जहां यूपी सरकार ने हाथरस कांड के सभी आरोपियों, पीड़ित परिवार और पुलिसकर्मियों के नारको टेस्ट की मंजूरी दी है। वहीं, गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के समर्थन में सवर्ण समाज के लोग शुक्रवार को धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि पूरे मामले पर एसआईटी जांच सही तरीके से हो। साथ ही सीबीआई जांच की मांग की गई। पंचायत में कहा गया कि लड़की की मां और भाई से पूछताछ की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

जैसा उन्होंने आरोप लगाया है बच्चों पर, वह पानी पिला रहे थे और उल्टा ही उन पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले में जांच सही नहीं कर रही है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि मामले में कोई निर्दोष न फंसे और दोषी बचने ना पाए। हाथरस में पीड़िता के गांव बुलगड़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव बघना में सवर्ण समाज के लोगों की आज पंचायत बैठी जिसमें सवर्ण समाज के लोग आरोपियों के समर्थन में हैं। उनका कहना है कि मामले को कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए तूल दे रही हैं।

और पढ़ें